लखनऊ– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बटेंगे तो कटेंगे पर वार पलटवार जारी है। इस बयान को पार्टियों ने राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। आज राजधानी लखनऊ के बड़े चौराहे पर भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने होडिंग लगवाई जिसमें साफ साफ लिखा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ हिंदू अब नहीं सहेंगे एकजुट रहेंगे। जिसके बाद ये होडिंग वायरल होते हुए नजर आ रही है। प्रेस से बात करते हुए देवेंद्र तिवारी ने बताया कि हम मुख्यमंत्री योगी का पूर्ण सहयोग कर रहे है जब से वो मुख्यमंत्री बने तब से गुंडागर्दी खत्म हुई। और कहा कि हम पूरी तरह हिन्दू धर्म, सनातन धर्म का समर्थन करते है जो भी पार्टी हिन्दू का विरोध करती है हम उनका बहिष्कार करते है सनातन धर्म को लेकर कहा कि दुनिया में सबसे पहले सनातन धर्म आया जो भी दूसरा समुदाय सनातन धर्म को अपनाना चाहता उसका हार्दिक स्वागत है। और कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग सिर्फ और सिर्फ समाज में गंदगी फैलाय गौ माता की गौतस्करी करना, लोगो को मरना, पत्थर बरसाना ये इंसानियत नहीं हैवानियत है और कहा कि हम जब तक जीवित रहेंगे सिर्फ सनातन धर्म और गौ माता के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
