संवाददाता मनीष यादव की रिपोर्ट
खेतासराय:- स्थानीय क्षेत्र स्थित विद्यालय भारती विद्यापीठ में जौनपुर से लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ। जिसमें 736 मरीजों का उपचार किया गया ।
जौनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने लोगों से बात करते हुए बताया कि आज के समय बदलते मौसम के कारण होने वाले खतरनाक बीमारी डेंगू ,मलेरिया, फाइलेरिया, टाइफाइड जैसे बीमारी से बचने के आवश्यकता है।
रोग का लक्षण दिखते ही आप अपने नजदीकी अस्पताल से जरूर सम्पर्क करें। कैम्प में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अबु फैसल,जनरल फिजिशियन डॉ हैदर अब्बास,डॉ मोहम्मद सालिम ,डॉ धर्मराज पांडेय,डॉ वेंकटेश श्रीवास्तव,डॉ विकास यादव ,
डॉ विकास सिंह, होम्योपैथी डॉ अनवर, डॉ मोहम्मद सलीम,और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ सुधाकर चौहान, डॉ फैजान, रश्मि सेठ, समरीन, विनीता मौर्या, आदि लोगों ने अपने अपने तरीक़े से लोगों को रोगों से लड़ने का तरीका बताया।
प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भारती विद्यापीठ प्राचार्य डॉ विनय सिंह प्रधानाचार्य सुनीता मिश्रा,डॉ अजय तिवारी, श्याम नारायण सिंह, विकास सिंह,विभा पांडये, अखिलेश मिश्रा, राहुल यादव ,शिक्षक व छात्राएं मीडिया के तरफ से अजीम सिद्दिकी, मोनू श्रीवास्तव, डॉ सुरेश कुमार, लाइव टी एक्प्रेस से मनीष कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहें।