जौनपुर संवाददाता मनीष यादव की रिपोर्ट
जौनपुर(खेतासराय) जनपद जौनपुर के नगर पंचायत खेतासराय में सुबह 10 बजे मुहर्रम का अंतिम दिन तीजा का जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने परंपरा के अनुसार शाहिद चौक से उठकर में मेन रोड होते हुए पोस्ट ऑफिस के सामने इमामबाड़ा पर फातिया पढ़ा और फिर खुटहन रोड से पुरानी बाजार से अपने-अपने चौक पर 12बजे दिन में समाप्त कर दिए।
जुलूस के संचालक मो0 असलम ने बताया कि जुम्मा के नमाज को देखते हुए कई ताजिया जुलूस में सामिल नही हो पाया सिर्फ चार चौक के ताजिया ही जुलूस में समलित हो पाया बाकी चौकदार अपने-अपने चौक पर तीजा मनाया।
सुरक्षा को देखते हुए जुलूस में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही ताकि जुलूस को सही रूप से समापन कराया जा सके। वहीं दूसरी ओर जुलूस संचालक मोहम्मद असलम ने सभी चौकदार ,जनता व पत्रकार साथियों व पुलिस प्राशासन प्रभारी निरक्षक दीपेंद्र सिंह को धन्यवाद वक्त किये।