जनपद जौनपुर शाहगंज के समधीपुर गाँव मे गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई आग लगने से समधीपुर निवासी अरविंद यादव की 2 बीघा गेहूं की फसल पल भर में राख हो गई।
आग लगने का कारण डिस्पोजल पत्तल जलाए जाने से निकली चिंगारी से बताया जा रहा है ।
घटना के संबंध में बता दें कि दोपहर के समय खेत से अचानक धुआं उठा. लोग वहां पहुंचे तो देखा कि आग की लपटें उठ रही थी. आग देख लोगों ने शोर मचाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते किसान की फसल जलकर खाक हो गयी. आग की तीव्रता को देखते हुए ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
साथ ही बता दें कि पछुआ हवा तेज रहने के कारण आग से अरबिंद यादव की 2 बीघे के गेहूं की फसल जलकर राख हो गया.
किसान ने बताया कि गांव में बीती रात को बारात आई हुई थी और सुबह में डिस्पोजल पत्तल को जलाया गया . इसी दौरान पत्तल जलने की चिंगारी उड़कर गेहूं की फसल में जा गिरा जिससे आग पकड़ लिया और देखते ही देखते खेत मे लगे लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गयी।
संवाददाता मनीष यादव की रिपोर्ट।