रायबरेली– खेल प्रतियोगिता का आयोजन लगातार चल रहा है ऐसे ही कराटे प्रतियोगिता में बछरावां की बेटी ने अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर रायबरेली का नाम रोशन किया है ।जिसको लेकर परिवार वालो में खुशी की लहर है। इस प्रतियोगिता के चलते सिर्फ शहर का नाम ही नहीं बल्कि देश का भी नाम ऊपर किया है। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज अयोध्या में किया गया । 25 दिसंबर को आयोजित कराटे प्रतियोगिता में बाराबंकी, रायबरेली, प्रयागराज, अयोध्या सहित 10 जनपदों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था । प्रतियोगिता में बछरावां की शिवानी साहू 68 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी अयोध्या जिले की ज्योति को शिकस्त देकर प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । शिवानी साहू की जीत पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उत्साहवर्धन किया । सौरमंडल शुक्ला, शशिकांत मिश्रा, मुजीब अहमद, हरिशचंद्र चौधरी, जुबेर नगरामी ने खुशी व्यक्त की है ।
रिपोर्ट- विवेक साहू (विशेष संवाददाता यू.पी)