Breaking News
Home / BREAKING NEWS / बलिया: दिनांक 01.10.2021 से 30.10.2021 तक साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के खाते में कुल 789572/- रूपये वापस कराये गये तथा साइबर ठगों के विरुद्ध साइबर सेल बलिया को मिली बड़ी सफलता ।

बलिया: दिनांक 01.10.2021 से 30.10.2021 तक साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के खाते में कुल 789572/- रूपये वापस कराये गये तथा साइबर ठगों के विरुद्ध साइबर सेल बलिया को मिली बड़ी सफलता ।


दिनांक 01.10.2021 से 30.10.2021 तक साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के खाते में कुल 789572/- रूपये वापस कराये गये तथा साइबर ठगों के विरुद्ध साइबर सेल बलिया को मिली बड़ी सफलता 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में साइबर ठगों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम सेल को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि साइबर क्राइम सेल के प्र0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र व मय साइबर सेल टीम द्वारा साइबर ठगी/ आनलाइन फर्जी फराड करने वालों के विरूद्ध अभियान चला कर माह अक्टूबर मे कुल 789572/- रूपये वापस कराया गया तथा 03 नफर अभियुक्तों/साइबर ठगों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों का संक्षिप्त विवरणः-

1. शिकायतकर्ता कठौरा थाना सिकन्दरपुर, बलिया का दिनांक 06.10.2021 को 27000/- रू वापस कराया गया ।

2. शिकायतकर्ता कोतवाली थाना कोतवाली बलिया का दिनांक 06.10.2021 को 32472/- रू0 वापस कराया गया ।

3. शिकायतकर्ता जे पी नगर थाना कोतवाली बलिया का दिनांक 06.10.2021 को 3500/- रू0 वापस कराया गया ।

4. शिकायतकर्ता पहाड़पुर थाना रसड़ा बलिया का दिनांक 06.10.2021 को 9000/- रू0 वापस कराया गया ।

5. शिकायतकर्ता अहिरौली पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया के खाते से 700670/- रुपये आनलाइन ठगी कर निकाल लिये गये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना मनियर पर मु0अ0सं0 170/2021 धारा 66 D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । साइबर क्राइम सेल बलिया व सर्विलांस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तगण (1)संदीप कुमार भारती पुत्र कैलाशराम निवासी ग्राम अहिरौली पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया (2) अशोक सिंह पुत्र जयमूरत सिंह निवासी ग्राम पनिचा थाना मनियर जनपद बलिया तथा (3) मनोज भारती पुत्र हिरामन राम निवासी ग्राम अहिरौली पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया को प्र0नि0 मनियर श्री राजीव सिंह के साथ दिनांक 14.10.2021 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया, तथा अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न खातों मे वादी के खाते से ट्रांसफर किये गये मु0-545000/-रूपये बरामद किया गया जो अभियुक्तों के खातों में होल्ड है जो मा0 न्यायालय के आदेश से वादी के खाते मे वापस होगा । शेष रूपयो के रिकवरी के लिए अन्य प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात बरामद होने की सम्भावना है ।

6. शिकायतकर्ता सोनाडीह थाना उभांव जनपद बलिया का दिनांक 29.10.2021 को 172600/- रू0 वापस कराया गया ।

सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

बलिया: सैकड़ो युवाओं ने ली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता।

🔊 पोस्ट को सुनें रसड़ा (बलिया):-रविवार को ग्राम सभा गुरवा प्राथमिक विद्यालय पर आजाद समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow