
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले में गुरूवार को कायस्थ सेवा ट्रस्ट जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए लाए गए यूजीसी के नए नियमों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर सरकार से इस मामले मे अपना पक्ष रखने की मांग किया है।कायस्थ सेवा ट्रस्ट संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि यद्यपि की सर्वोच्च न्यायालय ने यूजीसी के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अगली सुनवाई की तिथि 19 मार्च को है किन्तु खतरा अभी टला नहीं है। सरकार को स्वयं आगे आकर स्पष्टीकरण देना होगा जिससे भेदभाव पैदा करने वाला नियम पूरी तरह से वापस हो। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से नवीन श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, विवेक कुमार, नीतेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आलोक, अनिल कुमार श्रीवास्तव, नीतेश, विवेक, सन्तोष, विनय, देवेन्द्र, अभिमन्यु, आनन्द, राजू के साथ ही कायस्थ सेवा ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal