
रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
महिला रोजगार सेवक कुसुमलता निकली मनरेगा भ्रष्टाचार की मास्टर माइंड सचिव , टी ए , मनरेगा एपीओ व बीडीओ की लूट खसोट ग्राम पंचायत बरहपुर पर पड़ रही भारी01 पुराना फर्जी फोटो 04 मनरेगा कार्यों में हो रहा प्रयोग , बना जांच का विषय
बस्ती। जिले केहर्रैया ग्राम पंचायत बरहपुर में महिला रोजगार सेवक कुसुमलता खुले आम मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ा रही है । महिला रोजगार सेवक कुसुमलता 01 पुराना व फर्जी फोटो का इस्तेमाल ग्राम पंचायत बरहपुर में 04 आनलाइन चल रहे मनरेगा कार्यों में प्रयोग कर रही है । मनरेगा आनलाइन साइड पर 04 मनरेगा कार्यों में 01 ही पुराना व फर्जी फोटो अपलोड होने पर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है ।
सूत्रों की माने तो गर्मी के समय में मनरेगा कार्यों में प्रयोग किया गया फोटो वर्तमान समय में मिट्टी कार्य , खड़ंजा कार्य , इण्टरलांकिंग कार्य आदि कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है लेकिन सचिव , टी ए , मनरेगा एपीओ व खण्ड विकास अधिकारी हरैया भ्रष्टाचारी महिला ग्राम प्रधान क्रान्ती देवी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए अपने – अपने हिस्से के कमीशन बाजी में लगे हुए हैं । महिला ग्राम प्रधान क्रान्ती देवी सभी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को कमीशन का लालच देकर सरकारी धन को लूटने के फिराक में जुटी है । महिला रोजगार सेवक उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर उल्टा सीधा मनरेगा मजदूरों का फोटो अपलोड कर धीरे – धीरे आनलाइन जारी फर्जी मस्टर रोल को पूर्ण कर रही है और महिला ग्राम प्रधान से वाह वाही लूट रही है । महिला ग्राम प्रधान व महिला रोजगार सेवक के द्वारा की जा रही लूट खसोट की चर्चा जिले में तेज हो गई है । रोजगार सेवक कुसुमलता के द्वारा मनरेगा कार्यों में अपलोड किया जा रहा फर्जी फोटो ही ग्राम पंचायत बरहपुर के भ्रष्टाचार की परत खोल रहा है यदि जिम्मेदारों द्वारा ग्राम पंचायत बरहपुर के मनरेगा भ्रष्टाचार मामले का संज्ञान लिया तो ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के लूट खसोट का पर्दाफाश हो सकता है और कई जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि जांच कराकर जारी आनलाइन फर्जी मस्टर रोल जोरो होगा । और दोषी सचिव और प्रधान पर कार्रवाईहोगी।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal