
रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
शहर में कई जगह पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य चल रहा है
बस्ती। बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में ऑपरेशन रक्षा के तहत एस०ओ०जी० टीम स्वाट टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में स्पा सेंटरों के विरुद्ध की गई विशेष कार्यवाही जनपद बस्ती। मुख्यालय पर विभिन्न अखबारों एवं सोशल मीडिया व मुखबिर ख़ास के जरिये जानकारी सूचना प्राप्त हो रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार हो रहा है जिस सूचना जानकारी को पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा त्वरित रूप से संज्ञान लेकर जनपदीय एस०ओ०जी० टीम बस्ती स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की एक विशेष टीम का गठन कर प्रभारी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में मालवीय रोड पर सत्येन्द्र होटल के बगल स्थित ब्लू हेवेन स्पा रोडवेज चौराहे पर स्थित रुद्रा स्पा बड़ेवन पर स्थित मिलाया स्पा हड़िया चौराहे पर स्थापित रुद्रा स्पा में नियमानुसार चेकिंग छापेमारी की गई जिसे संचालित करने वाले चार व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही किया गया एवं उनके स्पा सेंटरों से 14 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया जिनके द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे सभी अलग-अलग जनपदों की रहने वाली हैं जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचवाया गया।पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों स्पा सेंटरों से उनके अभिलेख लाइसेंसरजिस्टरसी०सी०टी०वी० कैमरे एवं मोबाइल को लेकर गहन जांच की जा रही है जिसमें कमी पाए जाने पर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जायेगी।गिरफ्तार व्यक्तियों मे राहुल कालिया पाण्डेय पुत्र कमल किशोर कालिया उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम आलमपुर थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ (उ०प्र०) दीपक यादव पुत्र राजेश यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम नेदुला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर (उ०प्र०)विक्की चौहान पुत्र नौमी चौहान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर (उ०प्र०)मनोज कुमार जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल उम्र करीब 39 वर्ष निवासी ग्राम सिधवारी थाना फरेंदा जनपद महराजगंज
LIvetvexpress.in.net Online News Portal