Breaking News
Home / BREAKING NEWS / Basti: लूट और अपहरण के वांछित अपराधी को लालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Basti: लूट और अपहरण के वांछित अपराधी को लालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।


रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती

बस्ती। बस्तीजिले के लालगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और अपहरण जैसे संगीन मामले में वांछित अपराधी को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।थाना लालगंज प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम तेनुआ मोड़ पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा। आरोपी की पहचान राकेश पुत्र स्वर्गीय राम सुरेश निवासी चौबाह, थाना लालगंज, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 17 सितंबर की शाम करीब 5:30 बजे बोलेरो UP 51 BA 8221 सहित हिरासत में लिया गयापुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी थाना लालगंज में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 240/2025 धारा 127(2), 308(5), 352, 351(3), 115(2) बीएनएस से संबंधित है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अंजाम दिया।आरोपी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा रहा है। इससे पहले भी वह 2017 में बांदा जिले के मटौध थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 62/2017 धारा279/337/338/304ए/427 आईपीसी में नामजद रहा है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सख्त निगरानी और लगातार की जा रही छापेमारी का परिणाम है।

बरामदगी

बोलेरो वाहन (UP 51 BA 8221)गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमारचौकी प्रभारी लालगंज उप निरीक्षक अनंत मिश्राउपनिरीक्षक देवी शरण यादव

हेड कांस्टेबल तेरस नाथ यादव

कांस्टेबल अरविन्द यादव

कांस्टेबल प्रमोद सिंह यादव

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Basti: मिशन शक्ति फेज-5, कप्तानगंज में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा।

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती बस्ती।बस्तीजिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow