रिपोर्ट – उदय प्रताप शुक्ल ब्यूरो चीफ
ब्लॉक दुबौलिया जिला बस्ती से…
सरकार के जनमानस तक फ्री स्वास्थ्य सुविधाओ को पहुंचने की आकांक्षा को मिट्टी में मिला रहे स्वास्थ्य कर्मी
कभी खुलने का नाम ही नही लेते उपकेंद्र बना खाला का घर ( CHO )कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नहीं पहुंच रहे सेंटर
LIVE TV EXPRESS की टीम के विजिट के दौरान लटकता मिला चिलमा सैनिया सेंटर पर ताला
लोगो की माने तो लगभग रहता हैं चिलमा सैनिया उपकेंद्र आरोग्य केंद्र
30 से ₹40 हजार वेतन पाते हैं उप केंद्र पर तैनात ( CHO)कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर
स्वास्थ्य विभाग दुबौलिया के आला अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा कार्य
प्रतिदिन के हिसाब से अवकाश के लिए वसूली जाती है मोटी रकम
ग्राम वासियों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
8 से 12 किलोमीटर की दूरी तक अन्य स्वास्थ्य इकाइयां