सीढ़ी बनाने के विवाद में दो भाई आपस में भिड़े, शांतिभंग में हुआ चालान
संवाददाता मनीष यादव
खेतासराय (जौनपुर):- स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गली में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सीढ़ी बनाने को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनुमान गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अयोध्या गुप्ता का अपने ही भाई सत्यनारायण गुप्ता से सीढ़ी निर्माण को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और शांतिभंग की आशंका में दोनों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।