तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार।
संवाददाता मनीष यादव
*लजौनपुर (खेतासराय):-अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान में खेतासराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के कुशल दिशा-निर्देशन और तेज़ कार्रवाई के क्रम में एक अवैध असलहा धारक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान मंगला सिंह गौतम पुत्र श्रवण कुमार निवासी कांवरिया के रूप में हुई है। मुखबिर की सटीक सूचना पर खेतासराय पुलिस ने लेदरहीं गांव में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, कांस्टेबल दिनेश यादव और अंकुश सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि युवक किसी आपराधिक वारदात की फिराक में था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।
थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।