रायबरेली उन्नाव बॉर्डर पर स्थित आज हुआ राज्य ज्वेलर्स का उद्घाटन उद्घाटन में मुख्य अतिथि जीसी सिंह चौहान व्यापार मंडल चौहान गुड ने फीता काटकर शुभारंभ किया वही व्यापार मंडल चौहान गुट से आए प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान समेत सभी पदाधिकारी गणों का फूल माला पहनकर स्वागत व सम्मान किया गया वहीं जीसी सिंह चौहान ने व्यापारियों के हित में हमेशा हर वक्त दिन हो या रात उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं व्यापारियों के लिए हर जगह आवाज भी उठाते हैं और किसी व्यापारी के साथ किसी भी तरह का अपराध या कोई अपरी घटना घटने पे तुरंत शासन प्रशासन तक साथ खड़े होकर न्याय की गुवहार लगाते ह वा उनको इंसाफ दिलाते ह वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की विगत कई वर्षों से लावारिस लाशों का वह अपने पदाधिकारी के साथ मिलकर दाह संस्कार करवाने का कार्य करते हैं।

इस क्रम में उनके साथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर जी जिला मीडिया प्रभारी वसीम खान जी प्रिंट मीडिया इम्तियाज अहमद खान जी प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी जी निलेश आदि लोग मौजूद रहे।
रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट
LIvetvexpress.in.net Online News Portal