
रिपोर्ट – लखनऊ/केशव विश्वकर्मा
कोच केयर सेंटर सिक लाइन में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक सीएम तिवारी के रिटायरमेंट पर विदाई समारोह किया गया आयोजित।
विदाई समारोह का आयोजन डिपो के स्थापना अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा आयोजित किया गया और संचालन एनबी सिंह द्वारा किया गया।
कोच केयर सेंटर के कार्यालय अधीक्षक सीएम तिवारी अपने 37 वर्षों के कार्यकाल को पूरा करते हुए 30 सितंबर को रिटायर हुए है।
इस अवसर पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण ,अंगवस्त्र पहनाकर व उपहार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए कोच केयर डिपो के सीडीओ प्रेमचन्द्र शुक्ला ने सीएम तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
सीएम तिवारी विभाग में कार्यालय अधीक्षक के साथ NRMU के उपाध्यक्ष भी रहे।संगठन में जुड़े रहकर विभाग के कर्मचारियों के हित के लिए सदैव संघर्षशील रहे।
सीएम तिवारी ने कहा कि कार्यकाल के दौरान NPS की शुरुआत हुई और प्रान नम्बर जनरेटर होने में काफी समस्याए आई, जिससे फंड कटने में समय लगता था,जिसके लिए हमने प्रयास कर समस्या का समाधान कराया।

उन्होंने 300 कर्मचारियों के पदोन्नति के बाद वेतनवृद्धि लाभ की भी लड़ाई लड़ी।जो कि 2016-2021 तक पदोन्नति प्राप्त करने के उपरांत पुनः से वेतन निर्धारण कराकर एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट का लाभ दिलाया।
सीएम तिवारी ने कहा कि अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के हित के लिए सदा संघर्षशील था और रहूंगा।
इस अवसर पर सीडीओ प्रेमचंद शुक्ल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर आनन्द श्रीवास्तव, सन्दीप यादव,विशाल कश्यप, सुरेंद्र त्रिवेदी, अनिल यादव उपस्थित रहे।

कोच केयर सेंटर के स्थापना अनुभाग के अमिताभ श्रीवास्तव, अंजू देवी,पूनम पुरोहित, मनोज चंदेरिया, विपुल श्रीवास्तव, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, सतीश,केके मिश्रा, मोर पाल, सागर जैन,रितेश पाल,एनबी सिंह,आशीष मौर्य,राजेन्द्र रावत,प्रवीण गुप्ता व विभाग के सैकड़ों कर्मचारी और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal