
रिपोर्ट- उदय प्रताप शुक्ल क्राइम ब्यूरो
बस्ती।बस्तीजिले में सहकारिता से ही देश समृद्ध होगा। लोगों को इससे जोड़कर गांव से शहर तक खुशहाली लाई जा सकती है। यह बातें जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र तिवारी ने कही। वे न्याय मार्ग स्थित बैंक की शाखा पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि जिला सहकारी बैंकों से गरीबी का दाग मिट चुका है।

प्रदेश के सभी बैंक उत्तरोत्तर प्रगति कर रहे हैं। बस्ती की शाखा 2.5 से 3.0 करोड़ के फायदे मे है। किसानों को खाद की किल्लत न हो इसलिये समितियों को बैंक ने 10-10 लाख रूपये ब्याजरहित दिया है। आगे हम इसे 15 लाख करने को सोच रहे हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि वे सहकारिता की शक्ति को भलीभांति समझते हैं, उन्होने अपने जन्मदिन पर संकल्प और सहकार से समृद्धि का संकल्प दोहराया। राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री के प्रयासों से सारे बैंक घाटे से उबर चुके हैं। उन्होने कहा बैंक और समितियों को कम्प्यूटराइज्ट करते हुये उन्हे आधुनिकता से जोड़ा जा रहा है। बहुद्देशीय समितियों के गठन और महत्व पर प्रकाश डालते हुये चेयरमैन ने कहा कि कोई भी सहकारी समिति का गठन कर बैंकों से लाभ ले सकता है। सरकार की तमाम योजनाओं में सब्सिडी मिल रही हैं। जिला सहकारी बैंकों की ओर से जन औषधि केन्द्र, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप आदि खोले जाने की कवायद चल रही है। उन्होने कहा बैंक अपनी एटीएम सेवा शीघ्र शुरू करने जा रहा है। समितियों के माध्यम से आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे।
एम पैक्स सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुये राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि बड़े पैमाने पर लोग समितियों की सदस्यता ले रहे हैं। इसके लिये शेयर लेने होते हैं। कुल 226 रूपये जमा कर कोई भी सदस्यता ले सकता है। समितयों से मिलने वाली सुविधायें प्राप्त करने तथा खाद इत्यादि लेने के समय सदस्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। राजेन्द्रनाथ तिवारी ने लोगों का आवाह्न किया कि वे समितियों का गठन कर राष्ट्र व समाज की तरक्की में सक्रिय योगदान दें जिससे 2027 तक भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो और इसमे आपका योगदान भी सुनिश्चित हो सके।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal