
रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
भ्रष्टाचार एवं दबंगई में लिप्त लेखपाल जितेन्द्र नायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
बस्ती जिले केकप्तानगंज मण्डल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और भ्रष्टाचार एवं दबंगई में लिप्त लेखपाल जितेन्द्र नायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 22 सितम्बर को दोपहर लगभग 12ः30 बजे राजस्व ग्राम पिलखांव में तैनात लेखपाल जितेन्द्र नायक ने आय प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर ₹2000 की अवैध माँग की।

विरोध करने पर लेखपाल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट की। यह घटना सरकारी पद का दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदाहरण भी है। मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की शिकायत 22 सितम्बर को कप्तानगंज थाना प्रभारी को भी लिखित रूप से दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने पर मजबूरन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपना पड़ा। उन्होंने मांग की कि भ्रष्ट एवं दबंग लेखपाल के विरुद्ध उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई
LIvetvexpress.in.net Online News Portal