
रिपोर्ट – उदय प्रताप शुक्ल क्राइम ब्यूरो
जिससे घंटों जाम की समस्या हो रही है पब्लिक और लोकल वाहन वाले हो रहे परेशान
कप्तानगंज चौराहे से लेकर वायरलेस चौराहे तक भीषण जाम की समस्या का करना पड़ रहा सामना
सड़क के किनारे लगे सब्जी दुकान वह अवैध गाड़ियां खड़ी होने से घंटों रोड रहता है जाम
ग्रामीणों को भारी समस्या का करना पड़ रहा है सामना नगर पंचायत क्षेत्र में पैदल चलना हो गया है दुश्वार
कप्तानगंज चौराहे से लेकर वायरलेस चौराहे तक भीषण जाम समस्या सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने में नगर पंचायत कप्तानगंज नाकाम साबित हो रहा है
मामले को उच्च अधिकारी जिला अधिकारी मामले को संज्ञान में ले अन्यथा भारी दुर्घटना हो सकती है।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal