Breaking News
Home / BREAKING NEWS / रायबरेली: दरगाह महबूब शाह आलम पूरी शानोशौकत और अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

रायबरेली: दरगाह महबूब शाह आलम पूरी शानोशौकत और अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।


रायबरेली/ब्यूरो वसीम खान

शहर के बस स्टॉप चौराहे से कानपुर रोड पर स्थित दरगाह महबूब शाह आलम और जश्ने आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मौके पर ईद मिलादुन्नबी की महफिल सजाई गई।

जिसकी सरपरस्ती आले रसूल हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मो0 अहमद अशरफी जायसी साहब, संरक्षता हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी प्रबंधक मदरसा व संचालन हाफिज़ सुहैल अख़्तर रज़ा खान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कारी इरशाद रज़ा ने कुरआन पाक की तिलावत से किया।

इस महफिल में आए हुए शायरे इस्लाम हाफिज़ शाहरूख, अरशद रज़ा कलकत्ता, हाफिज़ इज़हार, अतीकुज्ज़तां साहब मुम्बई ने अपनी अपनी बात रखी।

बाद आले रसूल हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मो0 अहमद अशरफी जीलानी जायसी साहब ने कमेटी, मोहल्ले वालों और आये हुये सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया फिर सलात व सलाम हुआ और आप ही की दुआ पर जलसे का समापन हुआ।

 

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Jaunpur: मोहम्मद अफ़सरान ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधरित छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण कर किया विद्यालय का नाम रोशन।

🔊 पोस्ट को सुनें संवाददाता मनीष यादव जौनपुर(खेतासराय):- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा2025 का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow