भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी जी ने आज विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख सचिव गृह को अपना ज्ञापन दिया।
गौशालाओं में गौवंशीय पशुओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा गौशालाओं का सतत निरीक्षण किया जा रहा है और वहां की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुओं के रखरखाव, उनके लिए चारा, पानी, टीकाकरण, स्वच्छता एवं बीमारी की स्थिति में उपचार की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जा रही है। यही नहीं निरीक्षण के दौरान कभी-कभी गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष व उनकी टीम पर एक विशेष समुदाय द्वारा संकट का खतरा बना रहता है
जिसको लेकर भारतीय गौ सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा प्रमुख सचिव गृह से प्रदेश में निरीक्षण के दौरान गौ संरक्षण को लेकर और गौकशी व गायों के अंगों की तस्करी को लेकर अपना ज्ञापन दिया साथ ही निरीक्षण के दौरान सीतापुर में पाए गए गायों के अवशेषों व क्षेत्रीय ग्राम प्रधान से हुई नोकझोंक को भी प्रमुख सचिव के समक्ष रखा गया। ज्ञापन लेते ही प्रमुख सचिव द्वारा देवेंद्र तिवारी के कार्यो की सराहना की गई तथा अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।