लखनऊ– लाइव टीवी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के संपादक मोहम्मद इमरान आज मी का जन्मदिन आज लखनऊ वीआईपी रोड आलमबाग स्थित कार्यालय में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई ब संपादक इमरान आज मॊ को बुके देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में चैनल स्टेट हेड अमित सिंह बिष्ट, एडमिन इंचार्ज रितिका गौतम, विशेष संवाददाता विवेक साहू, विशेष संवाददाता राजीव आनंद, ब्यूरो सीतापुर सुधांशु, ब्यूरो लखनऊ सत्तार खान, अपराध संवाददाता मोहम्मद सलमान, अपराध संवाददाता राम कुमार पांडे, विशेष संवाददाता अमरपाल रावत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने मोहम्मद इमरान अॼमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
