Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लखनऊ:–अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

लखनऊ:–अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक


लखनऊ विकास प्राधिकरण में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के लिये हुयी बैठक।

बैठक में लखनऊ की कमिश्नर मा० रौशन जैकब जी ,उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डा० इन्द्र मणि त्रिपाठी ,डा० राघवेन्द् शुक्ला जी रक्षामंत्री प्रतिनिधि, अवधेश तिवारी चीफ इंजीनियर, माधवेश तिवारी सचिव,विवेक शर्मा,समर विजय सिंह, मोनिका कुमारी सचिव गोमती नगर विस्तार प्रखंड, सुमित सिंह प्रचार सचिव गोमती नगर विस्तार प्रखंड, सी जी नायर,के के मौर्य,डॉक्टर पशुपति पांडे, करनल एं एन पांडे,अरविन्द गुप्ता, विनय कृष्ण पांडे,जय मंगल अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय समितियों के पदाधिकारीयों ने सहभागिता की।
बैठक में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चंद्र मणि त्रिपाठी और महा समिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला द्वारा रखी गयी। कार्यक्रम में विभिन्न आरडब्लूए द्वारा अलग-अलग तरह के सुझाव दिए गए जिसमें सभी के उपयुक्त सुझाव को कमिश्नर रोशन जैकब जी द्वारा नोट किया गया गोमती नगर प्रखंड के मोनिका कुमारी ने बताया स्कूलों में अमृत महोत्सव को लेकर अधिक जागरूकता नहीं है जबकि यदि स्कूलों में इसकी जागरूकता बढ़ाई जाए तो ज्यादा लोग इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब ने सभी के सुझाव सुनने के उपरांत यह घोषणा की कि जिसकी भी सजावट सबसे अच्छी पाई जाएगी उन अपार्टमेंट को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ कुछ समस्याओं पर भी बातचीत हुई जैसे गोमती नगर विस्तार के ग्वारी क्रॉसिंग से ग्रीनवुड वाली सड़क बहुत शीघ्र ही 90 मीटर चिन्हित कर दी जाएगी और उसमें किसी प्रकार का निर्माण यदि आता है तो उसे अतिक्रमण मानकर उसे हटाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोमती नगर विस्तार प्रखंड संवाद गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के प्रचार सचिव सुमित सिंह के द्वारा पूर्व की बैठक में उठाया गया मुद्दा जो की सरस्वती अपार्टमेंट के बगल में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए दुकाने जो आवंटित ना होने की वजह से अतिक्रमण का शिकार हो गई थी उस को संज्ञान में लेते हुए बताया गया कि शीघ्र ही इसका आवंटन किया जाएगा जिसकी बात लगभग फाइनल हो चुकी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई बैठक के उपरांत महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने महा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निम्नवत बिंदुओं पर अपना फैसला लिया-

1- महासमिति के द्वारा -75 वर्ष के आयु के सभी सेक्टरो में रह रहे वरिष्ठ जनो को सम्मानित करने का निर्णय लिया हैं।इस कार्य हेतु सभी पदाधिकारी व कार्य कारिणी वरिष्ठ जनो की सूची बनाकर कल शाम तक अवश्य दे दे।
2- 10.8.22 सुबह प्रभात फेरी का कार्य क्रम सुबह-7.45 से l सभी से इसमें शामिल होने का अनुरोध है।
3- महासमिति के द्वारा आप सभी के सहयोग से  प्रत्येक घर में  तिरंगा लगाने का कार्य किया जायेगा।
4-  होने वाले कार्यक्रमों की दो मिनट की वीडियो बनाकर महासमिति को भेजे ताकि सब को एकत्र कर लघु फिल्म बन सके।
5- महासमिति के द्वारा बच्चों की प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जिस सेक्टर में सबसे ज्यादा तिरंगो के साथ  सजाया जायेगा उस  महासमिति के द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा।
6- सभी चिकित्सा विशेषज्ञो से निशुल्क चिकित्सा सेवा भी संविदा कर्मचारीयो को उपलब्ध करायी जायेगी।नंबरों

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

जनपद रायबरेली में पांचवें चरण को होगा मतदान, तिथियां निर्धारित।

🔊 पोस्ट को सुनें नामांकन अंतिम तिथि 03 मई, पत्रों की संवीक्षा 04 मई, नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow