आजमगढ़ से संवाददाता अब्दुल रहमान की रिपोर्ट।
पंचायत निधि से ग्राम वासियों में खुशी की लहर।
रानी की सराय। थाना क्षेत्र के सोनवरा गाँव मे काफी समय से टूटी हुई सड़क पर 300 मीटर की इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न हुआ ।

ज्ञात हो कि काफी समय से गाँव मे प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग शेख अलीमुद्दीन के घर से लेकर मस्जिद उमर फारूक तक बहुत जर्जर अवस्था मे पहुँच गया था।
तथा बरसात मे भारी जल जमाव की वजह से ग्राम वासियो और स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।

प्रधान मोहम्मद सहिम के द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए तत्काल पानी की निकासी का समाधान कर, 300 मीटर सड़क पर इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न कराया गया।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal