
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले केनगर थाना क्षेत्र में पंकज यादव (26) पुत्र रामसुभग यादव का शव पेड़ से लटका मिला। बुधवार सुबह नौगढ़ गांव के बाहर स्थित एक बाग में ग्रामीणों ने शव देखकर लोगों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पंकज बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। मंगलवार रात करीब आठ बजे वह घर से थोड़ी दूर पर गेहूं की सिंचाई कर रहा था काफी देर तक पंकज घर नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश करने निकले लेकिन उसका कुछ पता नही चला। बुधवार भोर में नौगढ़ गांव के बाहर बाग में ग्रामीणों ने एक पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नौगढ़ निवासी संजय यादव ने मृतक की पहचान अपने भाई पंकज यादव के रूप में की। थाना प्रभारी नगर भानु प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal