
रिपोर्ट- समीर नक़वी
थाना गाजीपुर प्रभारी राजेश कुमार मौर्य को सूचना मिली कि केशव परिसर में एक दुकान चल रही है जिसमें फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर कर स्टांप पेपर तैयार किया जाता है तथा काफी मात्रा में स्टांप पेपर तैयार करने के उपकरण उसकी दुकान पर रखे हैं।

तुरंत थाना प्रभारी ने
दरोगा जय नारायण दोहरे को जिम्मेदारी दी कि तुरंत सक्रियता दिखाते हुए यहां पर कार्रवाई की जाए।
तुरंत दरोगा जय नारायण दोहरे व उप निरीक्षक नीरज यादव व पूर्वी जोन की क्राइम टीम केशव परिसर में पहुंच गई पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया अभियुक्त सीता नाथ रथ पुत्र दामोदर रथ
दूसरे अभियुक्त का नाम दीपक सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद
इनके कब्जे से कई स्टांप पेपर अलग-अलग प्राइस के व
लैपटॉप कीबोर्ड व अन्य सामग्री बरामद कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी

LIvetvexpress.in.net Online News Portal