
रिपोर्ट- उदय प्रताप शुक्ल क्राइम ब्यूरो
पीआरवी और ROIP कर्मियों को मिशन शक्ति फेज-5.0 पर दिए कड़े निर्देश।
नवरात्रि में महिलाओं–बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर किया गया बड़ा मंथन।
गर्ल्स स्कूल, कॉलेज, कोचिंग से लेकर पूजा-पंडाल तक मैपिंग का खाका तैयार।
संवेदनशील स्थलों पर त्वरित कार्रवाई के लिए रूट चार्ट पर चलेंगी पीआरवी।
CM डैशबोर्ड पर बस्ती की रैंकिंग सुधारने का भी प्रभारी द्वारा दिया गया टारगेट।
गंभीर घटनाओं पर तत्काल रिपोर्टिंग और ATR में पूरा ब्योरा दर्ज करने के आदेश।
त्योहारों पर शांति बनाए रखने को रात्रि गश्त, हूटर लाइट और सतर्कता पर जोर।
ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी, जनता से शालीन व्यवहार रखने की हिदायत।
मकसद साफ बस्ती पुलिस की छवि दमदार और जनता में
भरोसा बरकरार।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal