संवाददाता मनीष यादव
जौनपुर :- स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उस समय हंगामा मच गया जब छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला विश्वविद्यालय के मंदिर प्रांगण का है जहाँ छात्रों के अनुसार शराब की कई बोतलें पाई गईं। छात्रों का कहना है कि इस गंभीर शिकायत के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसी के विरोध में छात्रों ने मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र चीफ प्रॉक्टर से सीधे मिलने पर अड़े रहे। कुछ समय बाद चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुँचे लेकिन छात्रों से मुलाक़ात करने के बजाय अपने गार्ड को भेज दिया। इससे नाराज़ छात्रों ने जिद ठान ली कि चीफ प्रॉक्टर को स्वयं उनके बीच आना होगा आरोप है कि इसके बाद चीफ प्रॉक्टर बिना छात्रों से मिले ही वापस चले गए। इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।