
रिपोर्टर: विवेक कुमार साहू
लखनऊ- मंगलवार को लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कह रही है कि हमारे पास कई इंजन है, ओडिशा में तीनों इंजन भिड़ा दिए।
अखिलेश ने कहा, “कहते थे ट्रेन में कवच है। आपको पता होगा बीजेपी की सरकार के जो मंत्री थे, वह सरकार कहती थी कि ट्रेन में ऐसे कवच लगाए गए, इलेक्ट्रॉनिक कवच है, इसके अंदर भी अगर ट्रेन पीछे से आएगी तो भी सिग्नल मिल जाएगा और आगे से इंजन टकराने के लिए आएंगे तभी सिग्नल मिल जाएगा। बताओ उड़ीसा में कहां चला गया ये कवच। बीजेपी ने नहीं बनाया था वह” सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर जागरूक होती क्योंकि सरकार जानती है कि सरकार के सभी सिग्नल फेल हुए थे। जो टेस्ट हो रहे थे उसमें फेल हो रहे थे और इलेक्ट्रॉनिक कवच फेल हो गया।
रेलवे की तरफ से बताया गया कि ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त डिरेल होकर वो अप लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी, इसका परिणाम यह हुआ कि 21 कोच पटरी से उतर गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal