प्रतापगढ़। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीगंज चौकी क्षेत्र के मकरी गांव निवासी उप निरीक्षक अनिल कुमार ओझा (58 वर्ष) ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अनिल कुमार ओझा वर्तमान में जनपद मिर्जापुर के चील्ह थाने में उप निरीक्षक पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान वे थाने से कुछ दूरी पर एक मकान किराए पर लेकर रह रहे थे। शनिवार की सुबह उनका शव मकान के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मकान को सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना देकर आगे की कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।