जौनपुर:- क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय पुलिस ने शनिवार को पुलिसिया कार्य में बाधा डालने वाले दो युवकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें पाबंद कर दिया। यह कार्रवाई थाना खेतासराय पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका को देखते हुए की गई।
बताया जाता है कि पैसे के लेन-देन में दो पक्षों में कहासुनी हो गईं थी। क्षेत्र के अर्जनपुर गाँव निवासी शुभम यादव से दो हज़ार रुपये की उधार बाकी था। खेतासराय बाजार किसी काम से आये थे इस दौरान सत्यम गौतम, शुभम गौतम अर्वी लाल निवासी पोस्ट ऑफिस मोहल्ला बाइक की चाभी छीन लिया, सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोप है पुलिस सत्यम, शुभम को हिरासत में लेकर पिटाई कर दी। जबकि पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों युवक पुलिस कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न कर रहे थे, उन्हें कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने, गाली-गलौज करने लगे। थाना प्रभारी रामाश्रय राय का कहना है कि क्षेत्र में कानून का राज बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई पुलिस कार्य में बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।