लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार को बैंक जा रहे एक युवक की दिनदिहाड़े सोने की चैन एवं एक लाख नगद चोरी लुट लिया था एवं जानलेवा हमला भी किया था। जिसको लेकर पीड़ित आयुष साहू ने अपराधी साहिल यादव, अभय यादव, कुनाल यादव हनुमान मंदिर बंथरा निवासी के नाम तहरीर दी थी जिसके बाद आज बंथरा थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने मुकदम दर्ज कर लिया। अपराधियों के खिलाफ (बीएनएस 2023) 309(4), 115 (2), 351(3),352 जैसी गंभीर धाराएं लगाई। पीड़ित आयुष साहू को अपराधियों ने जान से मारने की भी धमकी दी थी ।
एफ आई आर