रिपोर्ट- एडवोकेट शाह आलम फराही
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के बगल से करीब 50 मीटर की दूरी से मोटर साइकिल को चोर ने किया चोरी सीसीटीवी में वीडियो हुआ कैद।
फरिहा गांव निवासी मोहम्मद हाशिम पुत्र अबुल कलाम फरिहा चौक पर मकान बना कर रहते है । पूरा परिवार रात के समय दरवाजा बंद करके सोया हुआ था और उनकी मोटरसाइकिल बरामदें में खड़ी थी। जब चोर घर के अंदर घुसने में असफल रहे तो बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को उठा ले गए।

फरिहा पुलिस चौकी तैनात पुलिस कुछ और चौकी प्रभारी प्रमोद की कुमार सिंह पर सवाल खड़ी कर रही है चौक पर पुलिस बूथ रहते हुए बूथ पर पुलिस भी तैनात रहती है। पुलिस पर जनता सवाल खड़ा कर रही है। जहां पर पुलिस का पहरा है वहां से भी चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने आसानी पूर्वक दे रहे हैं। चोरी की सूचना की घटना चौकी प्रभारी को दिया गया तो चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी हम नहा रहे हैं सूचना देने के बाद 2 घंटे के बाद पुलिस मौके नहीं पहुंची थी।
आज रात्रि करीब 3.00 बजे एक अज्ञात चोर ने इनके बरामदें में खड़ी सुपर स्पेलेंडर बाइक जिसका नंबर .UP50 AS 7082 है बाइक का लॉक तोड़ कर चोरा लिया है जब सुबह 6 बजे उठे तो देखा की उनकी बाइक नही है तो ये घर के आसपास ढूंढे लेकिन नही मिली तो बगल के किराना की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसमे देखा गया तो एक अज्ञात व्यक्ति उनकी बाइक को लेकर जा रहा है तो ये तत्काल पुलिस को सूचना दिए और तहरीर दिया।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal