
रिपोर्ट – कपूर चंद ब्यूरो उन्नाव
मामला बीघापुर थाना क्षेत्र के मुलाहिमपुर गांव का है जहां कमलेश की पुत्री उम्र लगभग 17 वर्ष को मगरायर निवासी साहिल पुत्र राम बहादुर थाना बीघापुर बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसके संबंध में कमलेश ने थाना बीघापुर में 13/09/2025 को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर बीघापुर पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन आरोपी को पकड़ने में नाकाम है
पीड़ित के बताने के मुताबिक बीघापुर पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है एक महीने से थाने के चक्कर लगवा रही है आज दिनांक 10/10/2025 को उन्नाव कप्तान साहब को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि साहिल द्वारा मेरी पुत्री भगा ले जाने का समय लगभग 1 माह हो चुका है किन्तु अभी तक थाना बीघापुर की पुलिस मेरी पुत्री को बरामद नहीं कर पाई है और मेरे द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र देने पर सुलह करने की धमकी देते है और कहते है कि सुलह कर लो हम तुरन्त तुम्हारी पुत्री को बरामद कर लेगें।
मुझे आशंका है कि साहिल व उसके परिवारीजनों द्वारा मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी है इसलिये थाना पुलिस टाल मटोल कर रही है और मेरी पुत्री को बरामद नही कर रही है
पीड़ित की शिकायत सुनकर एडिशनल एसपी साहब में पीड़ित को आश्वासन दिया जल्द से जल्द आपकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal