
रिपोर्ट -हरिकेश चौरसिया ब्यूरो प्रतापगढ़
लालगंज/प्रतापगढ़:-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति चरण पांच के अंतर्गत प्रत्येक थानों में एक दिन के लिए छात्राओं को थाना प्रभारी बनाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिस छात्रा को प्रभारी बनाया जाता है, वह उस दिन जनसुनवाई भी करती है और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी करती हैं
जिसमे कि थानों में हो रही करवाई के बारे में जानकारी लेती हैं, शस्त्रों के रखरखाव और थाना रजिस्टरों की भी जानकारी लेती हैं
इसी के अंतर्गत थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार द्वारा एसवीएम स्कूल की रचिता तिवारी क्लास 11th(B) की छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। रचिता द्वारा जनसुनवाई कर प्रकरणों को जांच के लिए संबंधित को अग्रसारित किया गया।
रचिता ने थाना प्रभारी बनने के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि “एक दिन के थाना प्रभारी बनने के बाद यह महसूस हुआ कि हमारी पुलिस दिन-रात कितनी मेहनत करके जनता की सेवा में लगी रहती है

साथ ही एक उम्मीद भी जनता की पुलिस पर रहती है, कि उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे, इस पद पर आज बैठने के बाद हमने भी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और संकल्प लिया कि हम भी बड़े होकर जन सेवा के लिए प्रशासनिक स्तर पर जाने का पूरा प्रयास करेंगे, यह दिन मेरे लिए बहुत ही यादगार दिन रहा”
LIvetvexpress.in.net Online News Portal