
रिपोर्ट – उदय प्रताप शुक्ल क्राइम ब्यूरो
10 स्कूलों के 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स ने किया कापियों का मूल्यांकन, चुने 12 होनहार प्रतिभाएं।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपने हाथों से किया प्रतिभाओं को सम्मानित।
विजेताओं को मिला मेडल, प्रशस्ति पत्र, JEE /IIT की किताबें और पेन।
छात्र-छात्राओं की हौसलाअफ़ज़ाई कर पुलिस अधीक्षक ने दिया बड़ा संदेश।
करिश्मा कसोधन ने मारी बाजी, पहला स्थान नवोदय विद्यालय के नाम।
प्रैक्टिस विद्यापीठ की सुषमा पांडे और सृष्टि शर्मा बनीं उपविजेता।
एसजीएस पब्लिक स्कूल और प्रेसिस विद्यापीठ के छात्रों ने भी दिखाया दम।
विज्ञान और गणित की किताबें पाकर छात्रों में दिखा गजब का उत्साह।
रूधौली पुलिस का ये अनोखा कदम अध्ययन + जागरूकता दोनों का संगम।
इस मौके पर ASP श्यामकान्त CO स्वर्णिमा सिंह SHO विजय दूबे रहे मौजूद।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal