Breaking News
Home / BREAKING NEWS / Jaunpur: अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

Jaunpur: अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।


संवाददाता ,मनीष यादव

खेतासराय(जौनपुर):- अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। खेतासराय व खुटहन पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से अंतर्जनपदीय कुख्यात अपराधी दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसने भी पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें खेतासराय थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे खुटहन थानाध्यक्ष चंदन रॉय के नेतृत्व में पहलमापुर नहर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी वहीं इसी दौरान गाभिरन की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन सवार ने रुकने के बजाय पुलिस कर्मी पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और कलापुर की ओर भाग निकला खुटहन पुलिस टीम ने तुरंत ही इसकी सूचना खेतासराय थानाध्यक्ष को दी गई उधर, खेतासराय पुलिस टीम पहले से ही बदशाई नहर के पास चेकिंग कर रही थी। सूचना मिलते ही टीम गुरैनी मदरसे से होते हुए अर्जनपुर मार्ग पर बढ़ गई। इसी बीच बाइक सवार अर्जनपुर के पास दिखाई दिया, जिसका पीछा खुटहन पुलिस पहले से कर रही थी। जब अपराधी ने खुद को घिरता देखा तो बाइक छोड़कर पुलिस पर फायर झोंक दिया।

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दीपक दुबे के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा जहा मौके से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसकी पहचान दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित पुत्र स्व. रामप्रकाश दुबे (40 वर्ष), निवासी दौलतपुर पिलकिछा, थाना खुटहन के रूप में हुई। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए पीएचसी सोंधी भेजा गया।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Basti: मिशन शक्ति फेज-5, कप्तानगंज में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा।

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती बस्ती।बस्तीजिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow