संवाददाता मनीष यादव
जौनपुर:-स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जपटापुर में मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे जौनपुर-शहगंज मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रेलर और डीसीएम में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जबकि डीसीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुँचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर की ओर से ट्रेलर अकबरपुर जा रहा था जबकि शहगंज से आ रही डीसीएम का चालक नींद आने के कारण नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थनीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया।