उन्नाव– थाना असोहा क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को ग्राम भऊमऊ में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने पड़ोसी के घर में घुसकर धार दार हथियार, डंडे से जानलेवा हमला किया था जिसमे पीड़ित पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर असोहा थाने में 307, 452, 323, 506 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन आज भी बदमाशों की गिरफ्तारी नही हुई। पीड़ित लगातार गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस, असोहा थाना व कई अधिकारियों के पास जा चुके है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है। बदमाशों को खुला घूमने से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है उनका ऐसा मानना है कि कोई बड़ा हादसा फिर से हो सकता है।

LIvetvexpress.in.net Online News Portal