
रिपोर्ट:- राघवेन्द्र कुमार गौतम
रसड़ा (बलिया)।पुलिस अधीक्षक बलिया एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि0 कृष्ण प्रजापति मय हमराह हे0का0 रामपति यादव व का0 रोहित मौर्या के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध व जुर्म जरायम में रवाना होकर देखभाल क्षेत्र वाछित अभियुक्त की तलाश मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना के आधार पर मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त इन्दल कुमार पुत्र स्व0 सुभाष खरवार निवासी सखुआपार थाना रसड़ा जिला बलिया उम्र करीब 28 वर्ष को 01 किलो 100 ग्राम नाजयज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना रसड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. कृष्ण प्रजापति थाना रसड़ा
2. हे.का.रामपति यादव थाना रसड़ा
3. का.रोहित मौर्या थाना रसड़ा
LIvetvexpress.in.net Online News Portal