
महमूदाबाद रामकुण्ड चौराहा, सरदार पटेल चौक बना प्रचार केन्द्र, प्रशासन चुपमहमूदाबाद सीतापुर
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के नगर क्षेत्र के सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक रामकुण्ड चौराहा स्थित सरदार पटेल चौराहा स्थापित है उसी चौराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा भी लगाई गई है।नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण विज्ञापन स्टैंड बनकर रह गया है, लेकिन क्या मजाल जो कोई इस विज्ञापन की होर्डिंग्स, बैनर्स हटानें की हिमाकत कर सके,
नगर पालिका की लापरवाहियों की एक लम्बी फेहरिस्त है लेकिन देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ पटेल के नाम से विकसित चौक के साथ भी लापरवाही बरतने के साथ ही सरदार पटेल की प्रतिमा को होल्डिंग्स के द्वारा छिपाने का प्रयास किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी बहानें बनानें और काम को टालनें में इतनें माहिर हैं कि यदि इस प्रकार की कोई प्रतियोगिता हो तो नगर पालिका के उक्त अधिकारी/कर्मचारी सम्पूर्ण देश में महमूदाबाद का नाम रोशन किए बगैर नहीं रहेंगे।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal