रिपोर्ट – अनिल शुक्ला
बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के खेसुवा चौराहे के पास आज हाईवे पर प्लास्टिक की पन्नी लादकर जा रही एक डीसीएम में अचानक किन्ही कारणों से आग लग गई जिससे पूरी डीसीएम धू धू करके जलने लगी वही मौके पर डीसीएम चालक व खलासी ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। बातचीत के दौरान थाना अध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडे ने बताया कि खेसुवा चौराहे के पास सड़क पर चल रही डीसीएम में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था डीसीएम में लगी आग को बुझाया गया। आग बुझाने के बाद जले हुए डीसीएम को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चालू करवाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।